Doordrishti News Logo

खड़ी ट्रक से फिर चोरी हुआ डीजल

फुटेज में दिखे दो बाइक सवार

जोधपुर,खड़ी ट्रक से फिर चोरी हुआ डीजल।निकटवर्ती झंवर स्थित पूनिया की प्याउ के पास में एक खड़ी ट्रक से बाइक पर दो बदमाश डेढ़ सौ लीटर डीजल चोरी कर ले गए। होटल के पास में जाग होने पर बदमाश बाइक को छोडक़र भाग गए। पुलिस अब गाड़ी नंबर से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें – रक्तदान और फिर मिलेंगे के संकल्प के साथ मेले का समापन

झंवर पुलिस ने बताया कि मेहराम नगर झंवर निवासी भूपेंद्र पुत्र उमाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि उसकी एक ट्रक पूनिया की प्याउ के पास में रात को खड़ी कर चालक अपने घर चला गया। आधी रात में एक बाइक पर दो बदमाश आए और ट्रक के डीजल टैंक का ढक्कन खोल कर उसमें से डेढ़ सौ लीटर चोरी कर लिया। इतने में पास की होटल के स्टाफ में जाग होने पर बदमाश भाग गए और बाइक को वहीं पर छोड़ गए। परिवादी का कहना है कि उसकी गाड़ी से पहले भी दो बार डीजल चोरी हो चुका है। सीसीटीवी फुटेज में भी बाइक सवार युवक नजर आए हैं। पुलिस ने बताया कि फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: