बंद हुए सांस और आवाज की समस्या का किया निदान

  • एमडीएम अस्पताल में 14 वर्षीय बालक का सफल आपरेशन
  • जोधपुर में इस प्रकार का पहला ऑपरेशन

जोधपुर,पोकरण निवासी 14 वर्षीय बालक नजिम को 23 जून 2024 को सड़क दुर्घटना के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मरीज को सिर एवं अन्य हिस्सों में लगी गंभीर चोटों के कारण 3 माह आईसीयू में रखा गया। उसकी ट्रैकिंयोस्टॉमी भी की गई।

अस्पताल से छुट्टी के लगभग 1 माह बाद मरीज ट्रैकियों स्टोमि ट्यूब निकलवाने और आवाज बंद हो जाने की समस्या के चलते प्रोफेसर डॉ महेंद्र चौहान,प्रोफेसर डॉ भारती सोलंकी की यूनिट A में संपर्क करने आया।

इसे भी पढ़िए – मंत्री पटेल के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर व जनसभा आयोजित

ब्रोकोस्कॉपी की जांच में पता चला कि मरीज की सांस की नली पूर्णतया बंद है। इसके उपचार के लिए रिसेक्शन ऑफ ट्रैकियल स्टीनोसिस विथ T ट्यूब इंनसर्शन ऑपरेशन 25 नवंबर को किया गया।

ऑपरेशन में मरीज की सांस की नली का करीब 3 सेंटीमीटर हिस्सा पूरी तरह बंद पाया गया,जिसे ठीक किया गया। ऑपरेशन के पश्चात मरीज बात कर पा रहा है और नाक और मुंह से सांस भी ले पा रहा है। एमडीएम अस्पताल जोधपुर में इस प्रकार का पहलाऑपरेशन है।

ऑपरेशन की सफलता पर डॉ बी एस जोधा,प्रिंसिपल डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज एंड डॉ नवीन किशोरिया अधीक्षक मथुरादास माथुर अस्पताल ने एसएमएस ऑपरेशन की टीम को बधाई दी है।

यहां यह थी टीम
ईएनटी विभाग से डॉ महेंद्र चौहान, डॉ आकांक्षा,डॉ विक्रम,डॉ हर्षित,डॉ विभा,डॉ शिवांगी,डॉ सत्यप्रिया।निश्चेतना विभाग से डॉ गीता सिंगारिया,डॉ गायत्री,डॉ अब्बास डॉ भरत।
आईसीयू
डॉ विकास राजपुरोहित हरीश, गौतम,रक्षिता,आरती,दया।