मंडोर खुली जेल में बंदी की बिगड़ी तबीयत,मौत
आजीवन कारावास की सजा मिली हुई थी
जोधपुर,शहर के मंडोर खुला बंदी शिविर में आजीवन कारावास काट रहे एक बंदी की अचानक तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल ले जाया गया। मगर बंदी की उपचार की बीच मौत हो गई। घटना में मजिस्ट्रेट की तरफ से जांच की जा रही है। शव को कार्रवाई के बाद उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। मंडोर थाने में जेल प्रशासन की तरफ से सीआरपीसी की धारा 176 में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।
ये भी पढ़ें- अपहरण और पांच लाख फिरौती का आरोप
मंडोर पुलिस ने बताया कि लूणी के बुडियो़ की ढाणी फिटकासनी रोड गुड़ाविश्नोइयान निवासी रमेश (34) पुत्र हीराराम विश्नोई को एक प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा हो रखी थी। उसे मंडोर बंदी शिविर में रखा हुआ था। दो अप्रेल को उसकी अचानक से तबीयत बिगडऩे पर एमजीएच लाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। घटना में जेल प्रशासन की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और जांच मजिस्ट्रेट की तरफ से की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
