जोधपुर, शहर की सदर कोतवाली पुलिस ने सालभर से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि महावतों की मस्जिद फतेहसागर की गली में रहने वाले अब्दुल रशीद पुत्र अब्दुल सदीक को गिरफ्तार किया गया। वह साल भर से वांछित था और स्थाई वारंट जारी हो रखा था। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
साल भर से फरार वांछित स्थाई वारंटी गिरफ्तार

ByEditor in Chief- RS Thapa
Mar 24, 2021 ##अपराध, ##कोर्ट, ##गिरफ्तार, ##जोधपुर, ##थानाधिकारी, ##पुलिस, ##पुलिस_थाना, ##फरार, #सदर_कोतवाली_थाना