विधायक द्वारा तहसीलदार से अशोभनीय व्यवहार से खफा सैन समाज का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

जोधपुर, शहर के सेन समाज ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। समाज की मांग थी कि खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल माफी मांगे। दरअसल रालोपा से खींवसर के विधायक नारायण बेनीवाल ने गत दिनो विधानसभा क्षेत्र के तहसीलदार से अभद्र भाषा के साथ संबोधित किया था। तहसीलदार सैन समाज से है। ऐसे में समाज को इस तरह का व्यवहार नागवारा गुजरा और तहसीलदार के समर्थन में आज कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर सरकार से जनप्रतिनिधि के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

विधायक द्वारा तहसीलदार से अशोभनीय व्यवहार से खफा सैन समाज का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

सैन समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

सेन समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन और तेज करेंगे। सैन समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि गत 24 दिसंबर को खींवसर उपखंड कार्यालय में बैठक के दौरान विधायक बेनीवाल ने एक प्रकरण को लेकर तहसीलदार जोगाराम सैन को अपशब्द कहे और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि मैं तुम्हें मुर्गा बना दूंगा। जबकि तहसीलदार ने प्रकरण में कार्रवाई भी की थी। इसके बावजूद विधायक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक सरकारी अधिकारी को नीचा दिखाने के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इससे पूरा समाज आहत है। सैन समाज की तरफ से जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews