जोधपुर, शहर में शुक्रवार को आजाद हिंद फौज की मशहूर महिला कैप्टन लक्ष्मी सहगल के 23 जुलाई को स्मृति दिवस के अवसर पर देश भर के जनवादी संगठनों उन्हे याद किया। इस कड़ी में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा), स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया(एसएफआई) और भारत की जनवादी नौजवान सभा(डीवाईएफआई) ने जीवन जीने के मूलभूत मुद्दों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपे।

जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में महिलाओं की अगुवाई में दिए गए मांगपत्र में बढती मंहगाई पर अंकुश लगाने, शिक्षा बजट बढाने, ऑनलाइन शिक्षा निशुल्क करने, बेरोजगारों के लिए रोजगार प्रबंध करने या बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराने, महिला उत्पीड़ऩ की बढती वारदातों पर अंकुश लगाने और दोषी लोगों को सजा दिलाने, नरेगा को सुदृढ करने जैसी जीवन से जुड़ी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

इस अवसर पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की जिलाध्यक्ष नेहा के मेघवाल, डीवाईएफआई प्रदेश कमेटी के सदस्य महिपाल सिंह चारण, एसएफआई के जिला महासचिव रूखमण साहेलिया, एडवा की पदाधिकारी एवं पूर्व सरपंच एडवोकेट ज्योत्सना पटेल, दिव्या जनागल, पूजा आसेरी, लता हटवाल, सोनिका शर्मा, अवंतिका कांटिवाल, एसएफआई के एडवोकेट कैलाश प्रसाद बामणिया, विवेक चारण, एडवोकेट नटवर बामणिया, सूरज मेघवाल, डीवाईएफआई के भजनलाल विश्नोई सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़े – 15 एडी बेकरी के तीन मंजिला भवन में टॉप फ्लोर पर लगी आग