हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन जोधपुर के शिष्ठमंडल ने की सीजेआई से भेंट
जोधपुर(डीडीन्यूज),हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन जोधपुर के शिष्ठमंडल ने की सीजेआई से भेंट।राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन,जोधपुर के शिष्ठमंडल ने एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया की अध्यक्षता में सर्वोच्च न्यायालय,नई दिल्ली में मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई से शिष्ठाचार भेट की।
महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि आज जोधपुर के जाये जन्मे व गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विजय विश्नोई के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथग्रहण समारोह में एसोसियेशन का एक शिष्ठमंडल अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया की अगुवाई में पूर्व महासचिव करणसिंह राजपुरोहित एवं सुरेन्द्रसिंह गागुडा के साथ समारोह में उपस्थित हुए।
नुक्कड़ नाटक से पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
सर्वोच्च न्यायालय के नव नियुक्त न्यायाधीश विजय विश्नोई का स्वागत व अभिन्नदन किया व शुभकामनाएँ दी।शपथग्रहण समारोह के पश्चात एसोसियेशन का शिष्ठमंडल सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई से शिष्टाचार बहन किया व उन्हें स्मृतिचिन्ह दिया। सवोच्च न्यायालय में न्यायिक राजधानी जोधपुर के इतिहास एवं राजस्थान का उच्चतम न्यायालय में हुए प्रतिनिधित्व से अवगत करवाया।