शास्त्री सर्किल पर युवती के हाथ से बैग झपटा
-बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
जोधपुर(डीडीन्यूज),शास्त्री सर्किल पर युवती के हाथ से बैग झपटा।शहर के शास्त्री सर्किल पर 26 मई की रात में एक युवती के हाथ से बाइक सवार दो युवक बैग झपट कर ले गए। बैग में दो मोबाइल,आईडी और कुछ नगदी थी। वह सर्किल पर परिजन के साथ घूमने निकली थी। युवती के चाचा की तरफ से लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। उनकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। पहचान के प्रयास जारी है।
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि झालामंड स्थित नवदुर्गा नगर निवासी राकेश गुप्ता की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी भतीजी और परिवार के लोग 26 मई की रात में शास्त्री सर्किल पर घूमने के लिए आए थे। तब एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसकी भतीजी के हाथ से बैग को झपट लिया और भाग गए।
हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन जोधपुर के शिष्ठमंडल ने की सीजेआई से भेंट
उनके पीछे भी भागे मगर वे तेजी से निकल गए। भतीजी के बैग में दो मोबाइल,आईडी प्रूफ के साथ कुछ रुपए थे। शास्त्रीनगर पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल बाबूलाल इसकी जांच कर रहे है। लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं,फिलहाल उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हालांकि पुलिस ने जल्द मामले में खुलासे की बात की है।