defense-minister-rajnath-singh-balasar-achievements-modi-government

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे बालेसर,बारिश में लोगों ने सुनी मोदी सरकार की उपलब्धियां

जोधपुर,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे बालेसर,बारिश में लोगों ने मोदी सरकार की उपलब्धियां सुनी।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दोपहर बाद जोधपुर पहुंचे। यहां से वे सीधे वे बालेसर गए। जहां पर जनसभा एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सभा के बीच मेें  बालेसर में जोरदार बारिश चलती रही। लोगों ने कुर्सियों को छाते की तरह बनाया और जनसभा को सुनते रहे। रक्षामंत्री ने मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों पर जानकारी दी और कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति की आलोचना की। स्थानीय नेताओं ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें- जनरल कोच के यात्रियों के लिए 20 रुपए में खाना

भारतीय जनता पार्टी के महा जन संपर्क अभियान के तहत बालेसर क्षेत्र में विशाल जनसभा आज बालेसर सत्ता के स्कूल ग्राउंड में हुई। शाम 4 बजे सभा में भाजपा के कद्दावर नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं जोधपुर सांसद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,विधान सभा में भाजपा नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित अनेक भाजपा नेताओं ने शिरकत की। शेखावत दिल्ली से आज राजनाथ सिंह के साथ जोधपुर एयरपोर्ट आने के बाद हेलीकॉप्टर से बालेसर पहुंचे।जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और नेता भी जनसभा में मौजूद रहे। भारत पाक सीमा से सटे रेगिस्तानी इलाके में बालेसर की सभा को अहम माना गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लंबे अरसे के बाद इस क्षेत्र में पूर्व सैनिकों के बीच आए हैं। इसको लेकर समूचे बालेसर शेरगढ़ सहित पूरे क्षेत्र में पूर्व सैनिकों और क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह था। सभा में जोधपुर संसदीय क्षेत्र की करीब 8 से 10 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सभा में भाजपा जोधपुर शहर,देहात दक्षिण, देहात उत्तर के पदाधिकारी,मंडल मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि पार्षद शामिल हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews