बालेसर, पंचायत चुनाव में टिकट वितरण से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया तथा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। बालेसर मंडल अध्यक्ष पप्पू कच्छावाहा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तानाशाही के चलते पंचायती राज चुनाव में अपने चहेते लोगों को टिकट देने से आम भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने पंचायती राज चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में आम कार्यकर्ताओं की सर्वसम्मति से भाजपा कार्यकर्ताओं का नाम फाइनल किया था तथा प्रत्याशीयों की लिस्ट बनाकर पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौर को दिए थे। पूर्व विधायक द्वारा नामांकन पत्र भरने का आश्वासन भी दिया था लेकिन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मनमानी करके अपने चहेते कार्यकर्ताओं को टिकट दिए।
जिनको टिकट दिए वे लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देते हैं तथा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देकर कांग्रेस को वोट देते हैं। उन लोगों को टिकट दिया है। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। पूर्व प्रधान बाबू सिंह इंदा के नेतृत्व में बालेसर बाड़ी का थान पर भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर नामांकन फार्म नहीं भरने व चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
ये भी पढें – 71 किलो अवैध डोडापोस्त जब्त एक गिरफ्तार
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews