जोधपुर, शहर के एक युवक से ओएलएक्स पर मोपेड बेचने का झांसा देकर एक लाख तीस हजार रूपए की ठगी हो गई। शातिर ने ऑनलाइन खाते से यह रकम साफ कर डाली। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है। मंडोर पुलिस ने बताया कि मूलत: भोपालगढ़ के मिण्डोली हाल तिरूपति बालाजी नगर माता का थान निवासी रामचरण पुत्र पदमाराम प्रजापत ने यह रिपोर्ट दी।

इसमें पुलिस को बताया कि 19 फरवरी वह ओएलएक्स पर बिकने वाले सामान को देख रहा था। तब एक विज्ञापन होण्डा एक्टिवा बेचने का आया। जिसको देखकर उसने उक्त विज्ञापन पर दिये मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने एक्टिवा बेचने की जानकारी दी। शातिर ने उसको भुगतान के लिए ऑन लाइन करने को कहा। जिस पर बदमाश ने उसके खाते से 1 लाख 29 हजार 686 रूपये की राशि निकाल दी। पुलिस अब इसमें जांच कर रही है।