death-toll-in-odisha-train-accident-rises-to-288-pm-modi-calls-meeting

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की संख्या 288 हुई,पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

ओडिशा के बालासोर में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है और 1000 लोग घायल हुए हैं,जिनका इलाज चल रहा है। बचाव और राहत कार्य जारी है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। बालेश्वर ज़िले के  ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक घोषित किया है।

ये भी पढ़ें- ट्रेन दुर्घटना में 233 की मौत,900 घायल

बचाव व राहत कार्य में 300 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं। ट्रेन हादसे को लेकर पीएम मोदी एक्शन मोड में हैं। उन्होंने अब तक राहत-बचाव अभियान की जानकारी के लिए एक बैठक बुलाई है। हादसे के 15 घंटे बाद भी दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ट्रेन की बोगियों में अब भी लोगों के फंसे होनी की बात कही जा रही है। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर आज कई कार्यक्रम होने थे, देशभर के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews