वरिष्ठ पत्रकार गोस्वामी का निधन पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति-शेखावत
जोधपुर,वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र गोस्वामी के निधन पर जोधपुर प्रेस क्लब ने गहरा शोक व्यक्त किया है। गोस्वामी को अन्तिम विदाई देने के लिए जोधपुर के अनेक पत्रकार एवं गणमान्य लोग पहुंचे और उनको पुष्पांजलि अर्पित की। जोधपुर सांसद केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत की ओर से भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। शेखावत ने गोस्वामी के निधन पर संवेदना जताई और गहरा दुख व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें- चोरी की चार बाइक और चार मोपेड बरामद,दो गिरफ्तार
राजस्थान पत्रिका सहित अनेक समाचार पत्रों में करीब चालीस वर्ष से भी अधिक समय तक सेवा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र गोस्वामी ने मंगलवार शाम जोधपुर एम्स में अन्तिम सांस ली। उनकी देह बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गई। सिवांची गेट स्थित हिन्दू सेवा मण्डल के श्मशान स्थल पर उनका विधि विधान से अन्तिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना,मरूधरा पत्रकार संस्थान के अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र भंसाली,जोधपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी,वरिष्ठ पत्रकार एमआर मलकानी, दिनेश जोशी, राजीव गौड़, प्रवीण धींगरा,मनोज वर्मा,ललित परिहार,प्रदीप जोशी, नन्दकिशोर सारस्वत,अनिल सिंह, मनोज गिरी सहित अनेक पत्रकारों एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों एवं गणमान्य लोगों ने राजेन्द्र गोस्वामी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें- अवैध गांजा रखने के आरोप में युवक गिरफ्तार,पिता भी हिरासत में
जोधपुर सांसद केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत की ओर से भारतीय जनता पार्टी के संभाग मीडिया प्रमुख एवं पत्रकार अचलसिंह मेड़तिया ने गोस्वामी की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की। अनेक समाजसेवी संगठनों ने गोस्वामी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने शोक संवेदना जताई और कहा कि गोस्वामी का निधन पत्रकारिता क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। विशेषकर जोधपुर के लिए उनका जाना दुखदायी है। भाजपा संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र गोस्वामी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews