जोधपुर कैंट रेवले स्टेशन के प्लेटफार्म पर युवकों का जानलेवा स्टंट
जोधपुर,युवाओं में दिखाने की यह कैसी चाह है? जिसमें जान की भी परवाह नही। युवा अपनी ऊर्जा को इसतरह के बेतुके स्टंट में जाया करने लगे यह कैसी समझ है? मामला यह है कि जोधपुर शहर से मात्र 8 किलोमीटर दूर जोधपुर केंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम लगभग 6:20 बजे प्लेटफार्म पर एक मालगाड़ी अपनी गति से आगे बढ़ रही थी,उसी समय तीन युवक एक दुपहिया वाहन पर जानलेवा स्टंट दिखाते हुए प्लेटफार्म के एकदम किनारे ट्रेन से आगे दुपहिया दौड़ाते दिखे।
ये भी पढ़ें- एबीवीपी का जेएनवीयू में जोरदार विरोध प्रदर्शन
ऐसे प्लेटफॉर्म के किनारे दुपहिया का जरा सा भी बैलेंस बिगड़ता तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन की चपेट में आने का खतरा खतरा बना रहा। ट्रेन के लोको पायलट ने प्लेटफार्म पर वाहन देख लगातार हॉर्न बजाए लेकिन ये युवक मुस्कराते,हाथ हिलाते आगे बढ़ते रहे। युवकों के इस जानलेवा हिमाकत को वहां मौजूद यात्रियों ने वीडियो बना कर रेलवे प्रशासन को कार्रवाई के लिए भेजना बताया। कार्रवाई की अभी कोई सूचना नहीं है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
