married-woman-hanged-after-one-and-a-half-month-of-marriage

शराब और स्मैक के लिए पैसे नहीं देने पर जानलेवा हमला

जोधपुर,शराब और स्मैक के लिए पैसे नहीं देने पर जानलेवा हमला। शहर के अंदरूनी नागौरी गेट क्षेत्र में एक दुकान के पास में युवक पर जानलेवा हमला कर जेब से 27 सौ रुपए छीन लिए गए। आरोपी युवक से स्मैक और शराब के लिए रुपए मांग रहे थे। रुपए दिए जाने से इंकार करने पर उस पर चाकू,तलवार और बोतल से हमला किया गया। जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लगी। इस बारे में पीडि़त ने नागौरी गेट थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस अब नामजद अभियुक्तों की तलाश में लगी है।

यह भी पढ़ें- इंस्टग्राम पर दोस्ती के बाद युवती को मिलने बुलाया,रेस्टोरेंट में दुष्कर्म

नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि घटना में कागा रोड सुनारों की बगेची नागौरी गेट के बाहर रहने वाले नोमान पुत्र मोहम्मद उस्मान की तरफ से रिपोर्ट दी गई। वह 16-17 जुलाई की रात को परिचित के यहां से खाना खाकर लौट रहा था। तब एक दुकान के समीप रुकने पर पांच छह युवक बाइक पर आए और उसे शराब एवं स्मैक के लिए रुपए मांगे। रुपए दिए जाने से इंकार करने पर बंटी ने चाकू निकाल कर उसके गर्दन पर रख दिया और जेब से हाथ डालने लगा। इतने में अजीज ने उसके सिर पर खाली बोतल मारी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। अन्य साथ वालों ने तलवार का भय दिखाया। आरोपी उसकी जेब से 27 सौ रुपए निकाल कर चले गए। पुलिस ने घटना में बंटी,अजीज, अरबाज उर्फ सूर्य,आबिद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं लगे हैं।

न्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews