पांचवें दिन उठाया शव

पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला

जोधपुर, जिले के लोहावट पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट के संदिग्ध युवक की हिरासत में मौत के बाद आज पांचवें दिन शव को उठाया जा सका। कुछ मांगों पर सहमति के बाद परिजन ने आखिरकार आज शव को एमडीएमएच मोर्चरी से उठाया। ऐसा भी बताया जाता है कि परिजन ने अपनी मर्जी से शव को उठाया होगा।
पॉक्सो एक्ट व अपहरण के मामले में अनूपगढ़ से पकड़ क़र लोहावट लाए गए आरोपी राजू नायक की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में पांच दिन बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। शव जोधपुर स्थित मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ था। पांच दिन से परिजन लोहावट थाने के बाहर धरना दे रहे थे। दूसरी ओर परिजनों ने पुलिस व प्रशासन पर बदमाशों के जरिए धमकाने का आरोप लगाया था।

शांतिपूर्ण धरने में कोई समस्या नहीं

फलोदी एडीएम हाकम खान ने घड़साना सरपंच के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि 4 दिन से मृतक के परिजनों से बात कर रहे हैं लेकिन वे किसी बात पर सहमत नहीं हो रहे। धरने से किसी ने मना नहीं किया। आर्थिक सहायता व अन्य मांगों को लेकर कलेक्टर को ईमेल कर दिया था फिर भी परिजन अड़े हुए थे। अब धरना भी अपनी मर्जी से ही उठाया होगा।

कई लोग थानाधिकारी के पक्ष में आए

मृतक के परिजनों की चार मांगें थी। थानाधिकारी को निलंबित करने, उन पर केस दर्ज करने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। धरने में स्थानीय जनप्रतिनिधि थानाधिकारी के पक्ष में उतर गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews