dead-body-of-missing-minor-found-in-stitches-for-four-days

चार दिन से लापता नाबालिग का शव मिला टांके में

  • अनहोनी की आशंका के चलते बोर्ड से पोस्टमार्टम

जोधपुर,शहर के निकट लूणी तहसील के फींच गांव से चार दिन पहले एक नाबालिग लापता हुआ था। आज सुबह उसका शव पानी के एक टांके में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पूर्व में अपहरण का केस दर्ज कराया गया था। बालक के साथ कोई अनहोनी के संदेह में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है।

लूणी थाने में 31 मार्च को फीच निवासी एक व्यक्ति ने दर्ज कराये मुकदमें में बताया कि उसका नाबालिग पुत्र जो नवमी कक्षा में अध्ययनरत है। वह लापता है। तलाश किए जाने पर भी उसका पता नहीं चल पाया है। नाबालिग के मोबाइल में आनलाइन गेम एप मिलने पर उसके साथ लेनदेन को लेकर अनहोनी की आशंका भी व्यक्त की गई थी।

ये भी पढ़ें- भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला मण्डल की बैठक सम्पन्न

इधर आज सुबह गाँव में जम्भेश्वर मन्दिर परिसर में बने टांके में उसका शव मिला। परिजनों ने नाबालिग के घर से गायब होने के समय नकदी लेकर जाने की बात की है। बच्चे के पास नगदी भी नहीं मिली है। परिजन ने हत्या की आशंका भी जताई है। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा। लूणी पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews