Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की बासनी पुलिस ने गौशाला के निकट एक ढाबे पर लगे गौशाला पेटी को चुराने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर उससे दानपेटी जब्त की। उसे आज कोर्ट में पेश किया गया है। बासनी पुलिस थाने के एएसआई पाबुदानसिंह ने बताया कि घटना को लेकर श्रीकृष्ण गोपाल गो सेवा समिति रलावास के अध्यक्ष कालूराम प्रजापत पुत्र जसाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि एम्स के सामने रलावास स्थित गौशाला संचालन के लिये एम्स के सामने एक ढाबे पर गौशाला पेटी लगा रखी है। जिसे अज्ञात शख्य चुरा ले गया। इस पर पुलिस ने जांच करते हुए बाड़मेर जिले के  सिणधरी थाना क्षेत्र के छड़ा निवासी करणाराम जाट पुत्र हीराराम को गिरफ्तार किया। एएसआई पाबुदानसिंह के अनुसार दानपेटी में 1500- 1700 की नगदी थी। जो जब्त की गई।

Related posts: