रविवार को होगा बांध का कार्यारंभ और तटबंधों का लोकार्पण समारोह
- बस्तवा में गोतावर बांध की सौगात देंगे शेखावत
- 40-50 किलोमीटर क्षेत्र के भूजल स्तर में आएगा क्रांतिकारी परिवर्तन
जोधपुर,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जिले को बड़ी सौगात देंगे। वो बालेसर के बस्तवा में गोतावर बांध का कार्यारंभ और तटबंधों (एनीकट्स) के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। 20 मीटर ऊंचे बनने वाले गोतावर बांध से 40-50 किलोमीटर क्षेत्र के भूजल स्तर में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। बांध का निर्माण केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के तत्वावधान में किया जाना है।
दरअसल वर्ष 2020 के अंत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बस्तवा इंदावटी में प्रस्तावित गोतावर बांध और नारवा इंद्रोका में प्रस्तावित बांध की साइट विजिट की थी। तब उन्होंने दोनों बांध की दोबारा नई डीपीआर बनाने के निर्देश दिए थे। शेखावत ने कहा था कि इंदावटी क्षेत्र के बस्तवा में लंबे समय से मांग थी कि यहां एक बड़ा बांध बने, जिससे पानी रुक सके और आसपास की जमीन का भूजल रिचार्ज हो जाए, ताकि आने वाले लंबे समय तक किसान अपनी खेती को सुनिश्चित कर सकें।
केंद्रीय मंत्री शेखावत के अनुसार इंदावटी क्षेत्र के छीतर पहाड़ियों में करीब 2100 बीघा क्षेत्र में प्रस्तावित गोतावर बांध परियोजना जल संरक्षण के साथ शेरगढ़ के विकास और समृद्धि में अहम साबित होगी। बांध की जल भराव क्षमता 4.15 मिलियन घनफीट रहेगी और इससे एक लाख से अधिक की आबादी को लाभ होगा।
दो दिन कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे केंद्रीय मंत्री
स्थानीय सांसद शेखावत 12-13 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। शनिवार को शहर में विविध कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 9 बजे सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के नव आरक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। दोपहर एक बजे रावण का चबूतरा मैदान में पीआईबी की ओर से आयोजित जन कल्याणकारी योजनाओं पर भारत सरकार की मल्टी मीडिया डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 2.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में एयरपोर्ट विस्तार कार्य की समीक्षा करेंगे। दोपहर 3.45 बजे पोलो ग्राउंड में मारवाड़ी हॉर्स शो में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे महावीर पब्लिक स्कूल में जनमंगल संस्था के उड़ान 2.0 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews