Doordrishti News Logo

रैली के टी-शर्ट का किया विमोचन

जोधपुर, 15 सिंतबर को मनाए जाने वाले इंजीनियर्स-डे के मौके पर जोधपुर विकास प्राधिकरण के अभियंताओं द्वारा साईकल रैली का आयोजन किया जाएगा। साईकल रैली प्रातः 7 बजे जेडीए कार्यालय से प्रारंभ होकर रातानाडा गणेश मंदिर तक जाएगी। वहां जेडीए अभियंताओं द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। गौरतलब है कि सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 15 सिंतबर को इंजीनियरस-डे सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है।

इस साईकल रैली के प्रायोजनकर्ता मेसर्स एलएनए इंफ़्रा प्रोजेक्ट्स प्रालि जयपुर है। जिनके द्वारा जेडीए के सभी इंजीनियरस को टी-शर्ट्स उपलब्ध करवाए गए। जिसका विमोचन जेडीए के निदेशक अभियांत्रिकी एलआर विश्नोई द्वारा मंगलवार को किया गया। साईकल रैली एवं पौधारोपण द्वारा समाज में संदेश देने की कोशिश की जाएगी। ताकि हम सभी लोग समग्र विकास के साथ-साथ हमें पर्यावरण का भी ध्यान रखना चाहिए।

ये भी पढें – दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल आर्चरी अकादमी के बच्चों ने जीते मेडल

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews