जोधपुर, शहर के शास्त्रीनगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को अमेजान पर किसी आर्डर को मंगवाना भारी पड़ गया। आर्डर पर दिए गए नंबरों से नेटबैंकिंग का यूज लिए जाने पर उसके खाते से तीन बार में 20 हजार से ज्यादा की रकम साफ हो गई। पीडि़त ने इस बाबत अब शास्त्रीनगर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। पुलिस ने बताया कि शास्त्रीनगर डी सेक्टर मकान नंबर 165 में रहने वाले धीरेन सिंघवी पुत्र रणजीतमल सिंघवी की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह नेटबैंकिंग को काम में लेता है। अमेजन कंपनी से एक आर्डर दिया गया था। इस पर बाद में एक नंबर से संपर्क किया गया। तब सामने वाले शख्स के बताए अनुसार नेटबैंकिंग का यूज लेते हुए उसके शास्त्रीनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से तीन बार में अलग अलग किश्तों में 20 हजार 200 रूपए पार हो गए। हालांकि रिपोर्ट में 11999 रूपयों की किश्तें कटना बताया जाता है। घटना के संबंध में शास्त्रीनगर पुलिस की तरफ से धोखाधड़ी में केस दर्ज किया गया है। जांच एसआई तुलसी द्वारा की जा रही है।