साइबर टीम ने तत्परात दिखाते हुए खाते से निकली राशि रिफंड करवाई
जोधपुर, शहर की सदर कोतवाली थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में तत्परता दिखाते हुए पीडि़त के खाते से निकली राशि रिफंड करवाई। सदर कोतवाली थाना अधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि नरेश व्यास की ओर से रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने बैंक एकांउट की जानकारी करने के संबंध में फोन किया व बताया कि उसने एक लिंक भेजा।
पीडि़त ने लिंक को ऑपन करके डिटेल डाल दी। जिस पर फोन पर ओटीपी आया, जैसे ही ओटीपी सबमिट किया तो अकान्ट से 1,01987 रुपए खाते से निकल गए। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की। उधर शातिर ने एक मोबाइल कंपनी में मोबाइल खरीदने के लिए 76,999 रुपये रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिस पर साइबर टीम ने यह राशि कंपनी में फ्रिज करवा कर पीडि़त को वापस रिफंड करवाई। शेष 24988 रुपये किसी अन्य बैंक एकान्ट मे सेंड हुए जिसकी जांच की जा रही है।
इस तरह की ठगी, इन बातों का रखें ख्याल
फोन पर कॉल करके अगर कोई व्यक्ति केवाईसी करने का बोलता है तो आप कभी केवाईसी अपडेट नहीं करें। अगर आपका बैंक मे खाता खुला है तो केवाईसी बैंक जाकर करें। बैंक कभी भी ऑनलाइन केवाईसी करने को नहीं बोलता। साइबर क्राइम सबंधी धोखाधड़ी होने पर तुरन्त 155260 नम्बर पर कॉल करें।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews