सीएसटी ने तीन युवकों को पकड़ा, 28.78 ग्राम एमडी ड्रग बरामद

जोधपुर,कमिश्ररेट की क्राइम स्पेशल टीम सीएसटी ने मंडोर और देवनगर हलके में तीन युवकों को गिरफ्तार कर 28 ग्राम से जदा एमडी ड्रग को बरामद किया है। अभियुक्तों से अब संबंधित थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। सीएसटी प्रभारी एएसआई प्रकाशराम ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि मंडोर थाना क्षेत्र में एनएलयू गेट सामने एक शख्स द्वारा एमडी ड्रग बरामद हो सकती है।

cst-caught-three-youths-recovered-28-78-grams-of-md-drug

ये भी पढ़ें- डॉक्टर की संत के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी,साधक ने दी रिपोर्ट

इस पर टीम एएसआई चंचल प्रकाश, हैडकांस्टेबल गंगासिंह, इमरान खां, कांस्टेबल थानाराम एवं विशनाराम के साथ दबिश दी गई। पुलिस ने वहां पर बाइक पर खड़े युवक गउघाटी मंडोर निवासी खिंवराज पुत्र माधुराम भील को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 12.45 ग्राम एमडी ड्रग मिली। जिस पर एनडीपीएस एक्ट मेें गिरफ्तार कर मंडोर पुलिस को सौंपा गया।

इसी तरह बारहवीं रोड चौराहा के पास में एक होटल के सामने दो युवक सिणली लूणी के दलपत पटेल पुत्र अमराराम एवं धवा झंवर निवासी चंद्रशेखर पुत्र मंगलाराम विश्रोई की तलाशी ली गई। इनके पास से पुलिस ने 16.33 ग्राम एमडी ड्रग को बरामद किया। संबंधित थाना देवनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews