Doordrishti News Logo

जोधपुर, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जोधपुर चैप्टर ने बीएल मेमोरियल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कैरियर एजुकेशन एंड जॉब ओरिएंटेड फेयर में भाग लिया। संस्थान के उपाध्यक्ष सीएस राहुल रांका ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम में संस्थान भाग लेता रहा है जिसमे विद्यार्थियों को  सीएस सम्बन्धी जानकारी दी जाती है।

CS Jodhpur Chapter participates in Career Education Fair

संस्थान के कोषाध्यक्ष सीएस तरुण अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सीएस कोर्स के साथ साथ होने वाली ट्रेनिंग को विस्तार से बताया। प्रोग्राम हेड सीएस देवेंद्र वैष्णव ने बताया कि मौके पर ही पांच विद्यार्थियों के पंजीकरण किये गए जो अपने आप में गौरव का विषय है। पिछले माह भी मौके पर इसी प्रकार पंजीकरण हुए थे। फेयर में बीएल मेमोरियल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ महेश परिहार एवं सीएस ऑफिस से जय प्रकाश व्यास उपस्थित थे।