Crores looted by Servent: हैण्डीक्राफ्ट व्यापारी परिवार को नौकर ने किया बेहोश, करोड़ों के जेवरात और नगदी ले गए
Crores looted by Servent: सुबह घटना का लगा पता
- शहर में सनसनी
- सुबह घटना का लगा पता
- कमिश्नरेट सहित प्रदेश भर की पुलिस अलर्ट
- नागौर के कुचामन में फेंक तिजौरी
- एक लेपटॉप,दो मोबाइल और तिजौरी बरामद
- नौकरों का सुराग लगाने में जुटी पुलिस
जोधपुर,शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक हैण्डीक्राफ्ट व्यापारी परिवार को नेपाली नौकरों ने अपने सोची समझी साजिश के तहत लूट का शिकार बनाया। रविवार सुबह घटना की जानकारी पर शहर भर में सनसनी फैल गई। हरकत में आई पुलिस ने जिले सहित प्रदेश भर में नाकाबंदी के आदेश जारी किए। आशंका है कि 3 से 4 करोड़ का माल नेपाली नौकर लेकर उड़े है।(Crores looted by Servent)
चावल में नींद की गोलियां खिलाने की संभावना है। मामला गोल्फ कोर्स इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन अशोक चोपड़ा के परिवार का है। रविवार की सुुबह छोटी बेटी अंकिता ने वारदात की सूचना अपने पिता के बिजनेस पार्टनर केके विश्नोई को दी। उन्होंने एयरफोर्स थाना पुलिस को फोन किया, तब मामले का खुलासा हुआ।(Crores looted by Servent)
ये भी पढ़ें- दो दिवसीय कालबेलिया संगीत और नृत्य उत्सव शुरू
बताया गया गया कि नौकरों ने चोपड़ा और लवीना को पहले नींद की गोलियां दीं। इसके बाद 2 ड्राइवरों को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दे दी। चोपड़ा की माता और सात साल के दोहिते को बदमाशों ने बेहोश नहीं किया। इसमें महिला नौकर भी साजिश में शामिल होने की पूरी आशंका बनी है।(Crores looted by Servent)
चार नेपाली नौकरों की करतूत,कार भी ले गए साथ
पुलिस के अनुसार परिवार के चार लोगों को बेहोश करने के बाद नौकर घर में रखी ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गए। चोर जाते वक्त अशोक चोपड़ा की कार भी अपने साथ ले गए, चारों नौकर नेपाली हैं। इनमें एक महिला नौकर लक्ष्मी भी है जो यहां 4 साल से काम कर रही थी। लक्ष्मी को अशोक चोपड़ा ने अपनी मां की देखभाल के लिए रखा था। बाकी नौकरों को 2 महीने पहले ही काम पर रखा था।(Crores looted by Servent)
ये भी पढ़ें- पिस्टल सप्लाई करने वाला 4 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त पहुंचे मौके पर
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर नाकेबंदी कराई है। अशोक चोपड़ा और उनकी बेटी को रविवार सुबह 11 बजे के बाद होश आया। दोनों ड्राइवर अभी भी बेहोशी की हालत में अस्पताल भर्ती हैं।(Crores looted by Servent)
घर को रिमोट से बंद किया
पुलिस के अनुसार नौकरों ने रिमोट से बाहर के गेट बंद कर दिए थे। आरोपी पुलिस के रडार में आ गए हैं। कार नागौर के कुचामन में मिली है। यह भी जानकारी मिली है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नौकरों ने बीयर पी और नॉनवेज खाया। उन्होंने घर में लगे कैमरे तोड़ दिए। उनकी आईडी फर्जी थी। आरोपी परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन भी ले गए और उन्हें रास्ते में फेंक दिया।(Crores looted by Servent)
बासनी में है हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री
अशोक चोपड़ा बड़े हैंडीक्राफ्ट व्यापारी हैं। बासनी क्षेत्र में उनकी फैक्ट्री है। अशोक के बिजनेस पार्टनर केके विश्नोई ने बताया कि उन्हें 7.45 बजे अशोक चोपड़ा की बेटी लवीना ने फोन किया और जानकारी दी।(Crores looted by Servent)
ये भी पढ़ें- सुनील अरोड़ा ने किया जेआईए के नवीनीकृत हॉल का उद्घाटन
मां और दोहिते को खाना नहीं दिया
घर में व्यापारी की बुजुर्ग मां और एक छोटा बच्चा भी था, जिन्हें नशीला खाना नहीं दिया गया था। बच्चा बिजनेसमैन की बड़ी बेटी अंकिता का है जो जैसलमेर घूमने गई हुई है। फिलहाल यह खुलासा नहीं हो पाया कि कितना माल घर से गया है। मगर आशंका है कि 3 से 4 का माल लेकर आरोपी निकले हैं।(Crores looted by Servent)
पूरा घर ऑटोमैटिक सिक्योरिटी से लैस,सीसीटीवी तक ले गए
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अशोक चोपड़ा का पूरा घर ऑटोमैटिक हाई सिक्योरिटी से लैस था। उनके घर के बाहर से लेकर अंदर तक के सारे दरवाजे रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट होते थे। इसके अलावा घर के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे।(Crores looted by Servent)
नौकरानी को सब था पता
नौकरानी लक्ष्मी जानती थी कि कौनसा गेट कहां से और कैसे खुलेगा। इतना ही नहीं वह ये भी जानती थी कि तिजोरी कहां रखी है और गाडिय़ों की चाबी कहां है। ऐसे में लक्ष्मी और अन्य नौकरों ने आसानी से वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
डीसीपी अमृता दुहन ने चोरी को लेकर कहा कि घरवालों को बेहोश कर हीरे, ज्वेलरी, कैश ले गए। कितना जेवरात कैश ले गए ये पुख्ता नहीं। परिवार व ड्राइवर ड्रग के इफेक्ट में हैं। हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि जो बाहर से काम करने आ रहे हैं उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराएं।(Crores looted by Servent)
ये भी पढ़ें-संदिग्ध लड़के नहीं लगे हाथ,पकड़े जाने पर ही पुलिस का खुलासा
ड्राइवर अपने बेसमेंट में सो रहे थे
पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों ड्राइवर अपने बेसमेंट ही सो रहे थे। बाकी घरवाले अंदर थे। सुबह ड्राइवर भी अर्ध बेहोशी की हालत में मिले है। इनकों अभी होश नहीं आया है।(Crores looted by Servent)
तिजौरी झाडिय़ों मेें फेेंकी
चारों नौकरों ने तिजौरी को बाद में कुचामन नागौर में झाडिय़ों में फेंक दिया। जो उनकी कार से 7-8 किलोमीटर की दूरी पर मिली। हैक्सा कार को बरामद करने के साथ एक लेपटॉप, दो मोबाइल सहित अन्य सामग्री को जब्त कर लाया गया है।(Crores looted by Servent)
इनका कहना है
एडीसीपी नाजिम अली ने सुबह हमें इत्तला दी कि इस प्रकार की वारदात करके लुटेरे कुचामन की तरफ निकले हैं। हमने उनकी तरफ से उपलब्ध कार के फुटेज लेकर तफ्तीश शुरू की तो झालरा रोड पर इस प्रकार की लावारिश गाड़ी मिलने की सूचना मिली।
इसके बाद टीम ने लोगों से मेगा हाइवे पर पूछताछ शुरू की तो कुचामन नवोदय विद्यालय के सामने एक व्यापारी ने कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में बताया। भैरू तालाब के पास जाकर जांच की तो खड्ढे में लावारिश हालत में गोदरेज की तिजौरी मिली। तिजौरी के पास में 2 पेचकस भी मिले। झालरा रोड पर मिली गाड़ी के अंदर लेपटाप,घडिय़ा,21 हजार केश, 2 मोबाइल,सीसीटीवी की हार्ड डिस्क, अटेची व 2 बैग मिले।(Crores looted by Servent)
संजीव कटेवा
पुलिस उप अधीक्षक,
कुचामनसिटी, नागौर।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews