जोधपुर, शहर के बोरानाडा स्थित एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक को उसकी फेसबुक आईडी हैक कर पांच लाख की फिरौती अज्ञात लोगों ने मांगी है। उसके भाई की फोटोग्राफ्स होने की जानकारी दी गई। बोरानाडा पुलिस ने घटना में आईटी एक्ट में केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।

बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल विश्रोई ने बताया कि मूलत: चूरू हाल कृष्णलीला नगर बोरानाडा निवासी महिपाल पुत्र मनीराम स्वामी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह बोरानाडा स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। गत माह से उसके फेस बुक आईडी को कोई हैक कर उसके भाई की फोटोग्राफ्स होने की जानकारी दे रहा है।

फोटो को वायरल करने की बात कह कर उससे पांच लाख रूपयों की मांग कर रहा है। थानााधिकारी के अनुसार महिपाल ने बताया कि फोटोग्राफ्स को लेकर कोई आपत्तिजनक बात नहीं है। फिर भी वह उसे वायरल करने की बात पर रूपयों की मांग कर रहा है। घटना में आईटी एक्ट का केस बनाया गया है।

>>> हाडीरानी बटालियन की कांस्टेबल से 40 हजार की ठगी