Doordrishti News Logo

महिला पॅालिटेक्निक कॅालेज का सृजन-23 संपन्न

जोधपुर,महिला पॉलिटेक्निक कॅालेज में आयोजित तीन दिवसीय आर्ट एंड डिजाइन प्रदर्शनी सृजन-23 का समापन शुक्रवार को तकनीकी शिक्षा निदेशक आलोक बंसल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्राविधिक शिक्षा मण्डल की सचिव एवं संयुक्त निदेशक रंजू गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी।

इस अवसर पर निदेशक बंसल ने प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए छात्राओं को और रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ठ अतिथि गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी द्वारा छात्राओं को एक उचित प्लेटफार्म मिलता है जो उनके विकास में बहुत सहायक रहता है। उन्होंने प्रदर्शनी की और छात्राओं की रचनात्मकता को बहुत सराहा।

ये भी पढ़ें- पेपर माफिया के खिलाफ रणनीति और पुख्ता सूचना पर रहेगा फोकस- आईजी जयनारायण

संयोजक नीतू टाक तथा सह संयोजक अंजु व्यास द्वारा प्रदर्शित संस्थान में चल रही पांच ब्रांचो कॉस्ट्यूम डिजाइन एंड ड्रेस मेकिंग,टेक्सटाइल डिजाइन, इंटीरियर डेकोरेशन,कॉमर्शियल आर्ट एवं फैशन एंड टेक्सटाइल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

समापन समारोह में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुल सहगल,संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा राजीव जायसवाल,संस्थान के समस्त विभागाध्यक्ष,प्रभारी इंदु माथुर, बोंदिता सेन,कामना गुप्ता,लबीना बानो तथा प्रवक्ता,जीत कॉलेज के डिजाइन विभागाध्यक्ष दीपिका पुरोहित,आरूषी पुरोहित एवं स्वर्णिमा उपस्थित थीं। प्रधानाचार्य ने संस्थान के सभी अतिथियों,अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहायक कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: