विवि पुराने परिसर में बना कोविड सेन्टर अनिश्चित काल के लिए किया बंद

जोधपुर, मुख्यमंत्री की प्रेरणा एवं कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष सईद अंसारी व पूर्व जेडीए चैयरमैन राजेंद्र सोलंकी के आदेश से रातानाडा स्थित जयनारायण विश्वविद्यालय पुराने परिसर के कोटिल्य कौशल भवन में समाजसेवी व शहर जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष शारदा चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा 26 अप्रैल को सात घंटे में 150 बैड का संपूर्ण सुविधाजनक कोविड सेन्टर तैयार किया गया था।

कोविड सेन्टर अनिश्चित काल

संयोजक गीता बरवड़ और ओमप्रकाश परिहार ने बताया कि इसमें जिला प्रशासन,जेडीए, नगर निगम का सहयोग रहा। कोविड सेन्टर में मेडिकल एवं कोविड सेन्टर स्टाफ के लिए भोजन और चाय-पानी की माकूल व्यवस्था की गई थी। ईश्वरीय कृपा और सरकार व प्रशासन की सजगता से कोरोना का असर कम होते देख आज सईद अंसारी व बलवंत मंडा के आदेश से कोविड सेन्टर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया।

कोविड सेन्टर अनिश्चित काल

भविष्य में जरूरत पड़ने पर वापस शुरू कर दिया जाएगा। इसमें प्रदेश जेल कमेटी सदस्य गीता बरवड़, शहर जिला कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश परिहार, सुरेंद्र कंवर चौहान, राजवीर सिंह कच्छवाह, हितेश जैन, अजय त्रिवेदी, मनीष लोढा, जगदीश सोलंकी, सुरेश व्यास, शहर जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह राठौड़, जिला कांग्रेस कमेटी निवर्तमान महासचिव आनंद सिंह चौहान, फरजाना चौहान, जाफरान, मनीष, किरण गहलोत, हरीश पुरी, पंकज, यशोदा चौधरी, सरोज कच्छवाह, मंजु गोस्वामी, अनिता प्रजापत, विमला गुर्जर आदि ने सहयोग दिया। मेडिकल टीम के डॉ अनिश मीणा, आशा सुपरवाइजर लोकेश मीणा, नर्सिंग स्टाफ सरोज विश्नोई और हेमलता ने सेवाएं दी।

>>> सरकारी भूमि से अतिक्रमण चिन्हित कर हटाएं – जिला कलक्टर

Similar Posts