courier-service-person-cheated-lieutenant-colonel

लेफ्टिनेंट कर्नल से कूरियर सर्विस वाले ने की ठगी

  • सामान पहुंचाया,कार नहीं
  • 59 हजार की डील को 79 हजार में बदला

जोधपुर,इंडियन आर्मी के एक लेफ्टिनेंट कर्नल से कूरियर चलाने वाले ने धोखाधड़ी की। उनका सामान जम्मूकश्मीर के उधमपुर पहुंचाया मगर अब तक कार नहीं पहुंचाई। आशंका है कार को खुर्दबुर्द कर दिया गया। सामान पहुंचाने की डील 59 हजार में हुई जो बढाते हुए 79 हजार कर दी। अब लेफ्टिनेंट कर्नल की तरफ से एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दी गई है। जिस पर अनुसंधान आरंभ किया गया है।

थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि करनाल हरियाणा हाल उधमपुर जम्मू कश्मीर के इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल तंवर पुत्र घनश्याम तंवर की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनकी पोस्टिंग जैसलमेर थी। मगर उनका परिवार यहां जोधपुर में शिकारगढ एरिया में था। तब जून महिने में उनका सामान और कार को उधमपुर जम्मू कश्मीर भेजने के लिए शिकारगढ मिर्नी मार्केट की कूरियर कंपनी सूरत बोंबे रोड केरियर के नरेश शर्मा से संपर्क किया। उसने सामान और कार को 32 कंटेनर में डालकर ले जाने के लिए 59 हजार में डील हुई। बदले में 55 हजार रूपए दे दिए गए थे। कूरियर कंपनी वालों ने सामान तो वहां पहुंचा दिया मगर उनकी कार को नहीं पहुंचाया और 15 हजार रूपए अतिरिक्त मांग करने लगे। बाद में और रूपयों की मांग करने लगा। रिपोर्ट के अनुसार उनसे अब 59 हजार की डील के बदले में 79 हजार रूपए मांगे जा रहे हैं। कार भी इन लोगों ने नही पहुंचाई और आशंका है कि उसे खुदबुर्द कर दिया गया है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews