सजायाप्ता बंदी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल लाने पर बताया मृत

  • हार्ट अटैक से मौत की आशंका
  • शुगर भी बढ़ी

जोधपुर,सजायाप्ता बंदी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल लाने पर बताया मृत। केंद्रीय कारागार में एक सजायाप्ता बंदी की मंगलवार की रात में अचानक से तबीयत बिगड़ गई। उसे जेल डिस्पेंसरी से एमजीएच रैफर किया गया। मगर यहां लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

यह भी पढ़ें – बासनी पुलिस ने महिला सहित छह को पकड़ा

संभवत: उसे हार्ट अटैक आया होगा। उसकी शुगर भी बढ़ गई थी। उपकारापाल की तरफ से रातानाडा थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। जांच न्यायिक अधिकारी की तरफ से की जा रही है।

थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि बालोतरा जिले के समदड़ी स्थित देवनियाली का रहने वाला 50 साल का शैतानाराम पुत्र भंवरलाल भील सजायाप्ता मुल्जिम था। वह महिने भर से जोधपुर केंद्रीय कारागार में था।

मंगलवार की रात में उसकी जेल में अचानक तबीयत बिगडऩे पर एमजी एच लाया गया। मगर यहां पर डॉक्टर ने उसे चेक करने के उपरांत मृत बता दिया। थानाधिकारी डांगा के अनुसार संभवत: उसे हार्ट अटैक आया है। शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ था। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। इसमें न्यायिक अधिकारी की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है।