दिल्ली, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा खेल रत्न पुरस्कार से मेजर ध्यानचंद का नाम जनाग्रह के कारण जोड़ा गया है जिसके विरुद्ध बोलकर कांग्रेसियों ने सिद्ध किया है कि जनसामान्य के साथ ही देश का नाम रोशन करने के लिए दिन रात एक करनेवाले खिलाड़ियों के अनुपम योगदान से उनका कोई सरोकार नहीं है। उन्हें गांधी परिवार के अतिरिक्त कोई नज़र ही नहीं आता है।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जनसेवा की जगह एक परिवार का कृपापात्र बन अपनी राजनीति का सिक्का चमकाने वालों को ही देश का नाम विश्वपटल पर अंकित करने वाले मेजर ध्यानचंद को दिए गए सम्मान से आपत्ति हो सकती है।
उन्होंने कहा कि परिवारवादी चश्मे को उतारे बिना कांग्रेसी नेताओं के लिए हमारे खिलाड़ियों के समर्पण, उनके संघर्ष और देशभक्ति का मूल्य समझना संभव नहीं है।

ये भी पढें – रिया हाउस वैक्सीनेशन कैंप में 295 को लगी वैक्सीन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews