Doordrishti News Logo

सच्चाई सामने आने से घबराई है कांग्रेस सरकार- शेखावत

जोधपुर, बूंदी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां पर हमले की घटना पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश भाजपा 16 लाख रीट अभ्यर्थियों की आवाज बनी हुई है और कांग्रेस सरकार सच्चाई के सामने आने से घबराई हुई है।

ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये हैं गहलोत सरकार के गुंडे, जिन्होंने बूंदी में भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष सतीश पूनियां की गाड़ी रोक कर पथराव किया। उन्हें घायल करने की कोशिश की। शेखावत ने कहा कि दस मिनट से भी अधिक समय तक ये गुंडागर्दी चलती रही, पुलिस संरक्षण के बिना जो संभव नहीं। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि गहलोत जी का भ्रष्टाचार अब सबके सामने है। गुंडागर्दी से गुंडे ही घबराते हैं, गहलोत जी की घबराहट इसका सुबूत है। कांग्रेस को जवाब मिलेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews