जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किसानों की राजस्थान में स्थिति को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीति बचाने के लिए किसानों से सहानुभूति का ड्रामा करती है। शुक्रवार को शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में किसानों की जमीन के रिकॉर्ड का काम सालभर से अटका है, पर गहलोत को इन दर-दर भटक रहे किसानों की परेशानी नहीं दिखेगी। एक अन्य ट्वीट में शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार एमएसपी पर रिकॉर्ड फसल खरीदने वाली सरकार है। एमएसपी को सबसे ज़्यादा मजबूत करने वाली सरकार है। बीज से बाजार तक किसानों के साथ खड़ी रहने वाली सरकार है।