अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें-सुराणा
ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति के लिए समीक्षा बैठक
जोधपुर,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना,मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना,स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की वित्तीय भौतिक प्रगति,प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना,महात्मा गांधी जन भागीदारी योजना,एसपीएम रूर्बन मिशन की प्रगति एवं समायोजन,15 वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग षष्टम की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति,13 वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग चतुर्थ एवं पंचम के बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र और पूर्णता प्रमाण पत्र, नवसृजित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन तथा भवन का निर्माण, अम्बेडकर भवन निर्माण,राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना की प्रगति,मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ,पंचायत निरीक्षण,न्यायालय वाद,सम्पर्क पोटल,लोकायुक्त प्रकरणों,ई-पंचायत पोर्टल आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी।
ये भी पढ़ें- एनआईए टीम का लारेंस से संपर्क वालों पर सर्च
अभिषेक सुराणा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में वित्तीय वर्ष 2021-22 के अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने, श्रमिकों का समयबद्ध भुगतान,100 दिवस का रोजगार प्राप्त करने वाले पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करवाने एवं जॉब कार्ड जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वामित्त्व योजना के ड्रोन कार्यों को भी समय पर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सभी योजनाओं के अपूर्ण कार्यों को समय पर पूर्ण करने एवं समायोजन के निर्देश दिए। बैठक में समस्त विकास अधिकारी जिला परिषद के तकनीकी अधिकारी और संबंधित कार्मिक उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews