जोधपुर, देश में कोरोना की दूसरी लहर हावी होने लगी है। राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण का असर फिर से तेज दिखने लगा है।

इसके रोकथाम के लिए अब जोधपुर पुलिस कमिश्ररेट की तरफ से शुक्रवार को फिर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को मास्क भी वितरित किए गए।

commissioned-police-awareness-rally-amidst-second-wave-of-corona-masks-distributed

पुलिस आयुक्त जोस मोहन ने बताया कि कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ते खतरे को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस की तरफ रातानाडा इलाके  के विभिन्न बाजारों से जागरूकता रैली निकाली गई।

पुलिस की तरफ से आमजन को कोरोना को लेकर फिर से जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग सोशल डिस्टेंट का पालन करने के साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से पहने।

commissioned-police-awareness-rally-amidst-second-wave-of-corona-masks-distributed

शुक्रवार को पुलिस आयुक्त के साथ इस रैली में डीसीपी पूर्व धर्मेँद्र सिंह यादव, एसीपी पूर्व दरजाराम, रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम के साथ कई जवान व पुलिसकर्मी मौजूद थे।