कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा सम्पन्न
शहर में 26 शिक्षण संस्थाओं में आयोजित हुई परीक्षा
जोधपुर, संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम (सीडीएस) (II) तथा नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (II) रविवार को जोधपुर में आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर(शहर-प्रथम) रामचंद्र गरवा ने बताया कि कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम (सीडीएस) (II) तीन सत्र में (प्रातः 9 से 11 बजे, दोपहर 12 से 2 बजे एवं दोपहर 3से सांय 5 बजे तक) तथा नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (II) दो सत्र में (प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2 से सांय 4.30 बजे तक) जोधपुर शहर में 26 शिक्षण संस्थाओं में आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन(II) प्रथम पारी में कुल 1999 अभ्यर्थियों में से 1061 अभ्यर्थी उपस्थित (53.08 प्रतिशत) तथा 938 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पारी में 1999 अभ्यर्थियों में से 1055 अभ्यर्थी उपस्थित (52.78 प्रतिशत) व 944अभ्यर्थी अनुपस्थित, तृतीय पारी में कुल 888 अभ्यर्थियों में से 432 अभ्यर्थी उपस्थित (48.65 प्रतिशत) तथा 456 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल अकैडमी एग्जामिनेशन (II) प्रथम पारी में कुल 6271 अभ्यर्थियों में से 4026 अभ्यर्थी उपस्थित (64.20 प्रतिशत) तथा 2245 अभ्यर्थी अनुपस्थित, द्वितीय पारी में 6271 अभ्यर्थियों में से 3982 अभ्यर्थी उपस्थित (63.50 प्रतिशत) तथा 2289 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं रविवार को जोधपुर शहर में शांति एवं सफलतापूर्वक सम्पादित हुई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews