गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

  • गुरुवार सुबह सीकर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस
  • उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मुड़िया में किया जाएगा

जयपुर,गुर्जर आरक्षण के प्रणेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का गुरुवार को निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार थे। जयपुर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी बैंसला का सीकर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।

उनके निधन के समाचार सुनते ही समर्थक अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए। बैंसला का अंतिम संस्कार उनके गांव हिंडौन के पास मुड़िया में किया जाएगा। उनके एक बेटी और तीन बेटे हैं। उनका एक बेटा विजय बैंसला भी रिटायर्ड कर्नल है और बेटी सुनीता आईआरएस अधिकारी है। कर्नल बैंसला काफी समय से कई बीमारियों से पीड़ित थे,उनका इलाज चल रहा था। पिछले वर्ष उन्हें कोरोना भी हुआ था,कोरोना से ठीक होने के बाद वे के तरह के पोस्ट कोविड से जूझ रहे थे। उन्हें पहले हार्ट अटैक की बीमारी भी हुई थी।

उन्होंने 2004 में गुर्जरों को अलग से आरक्षण की मांग करते हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन की अगुवाई की थी। उन्होंने रेल की पटरियों पर गुर्जर समाज को लाकर बैठा कर आंदोलन किया था। जो पूरे देश मे चर्चित रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews