कोरोना पेसेंट से घर पर जाकर मिले कलेक्टर
- होम आइसोलेशन व्यवस्था देखी
- इंसीडेंट कमाण्डर व चिकित्सा अधिकारयों को लगातार होम पेसेंट की जानकारी लेने के दिए निर्देश
जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने अजीत कॉलोनी जाकर कोरोना पॉजिटिव पेसेंट की होम आइसोलेशन व्यवस्था देखी व उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने अजीत कॉलोनी में अलग-अलग घरों के दो कोरोना मरीजों के आवास पर घर के गेट के बाहर से बातचीत की व उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो चिकित्सा अधिकारी के फोन नम्बर पर बताएं जिससे समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने इंसीडेंट कमाण्डार अपूर्वा परवाल व चिकित्सा अधिकारी डॉ सरिता चौधरी व डॉ आदम को निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय राजेन्द्र डांगा, इंसीडेंट कमाण्डर अपूर्वा परवाल, आरसीएचओ डॉ कौशल दवे, डॉ सरिता चौधरी, डॉ आदम उपस्थित थे।
जिला कलक्टर के निर्देश पर सभी जोन के इंसीडेंट कमाण्डर्स ने अपने अपने जोन में होमआइसोलशन मे रह रहे कोरोना पेसेंट के होमआइसोलेशन की जानकारी ली व उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। शास़्त्री नगर इंसीडेंट कमाण्डर कंचन राठौड़ व अन्य ने सभी को होम आइसोलेशन गाइडलाईन की पूरी तरह पालना करने के निर्देश दिए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews