कलक्टर ने बेरीगंगा में बनने वाले कैलाश सांखला स्मृति वन क्षेत्र का निरीक्षण किया

मण्डोर उद्यान के विकास कार्यो का अवलोकन कर शीघ्र पूरे करने के दिए निर्देश

जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को बेरीगंगा वन क्षेत्र में बनने वाले पदमश्री कैलाश सांखला स्मृति वन क्षेत्र व मण्डोर उद्यान के विकास कार्यो का अवलोकन किया।

जिला कलक्टर ने पी डब्ल्यू डी के अधिशाषी अभियंता राकेश माथुर को मण्डोर उद्यान के विकास के लिए करवाये जा रहे कार्यो को मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अब तक किए गए कार्यो का अवलोकन किया और कहा कि कार्य पूर्ण कर पी डब्ल्यूडी जेडीए को हस्तानान्तरित करने की कार्यवाही पूर्ण करे ताकि आगे जेडीए इसका कार्य करवा सके।

कलक्टर ने बेरीगंगा में बनने वाले कैलाश सांखला स्मृति वन क्षेत्र का निरीक्षण किया

जिला कलक्टर ने बेरी गंगा वन क्षेत्र के 200 हैक्टेयर भूमि पर बजट घोषणा के अनुसार बनने वाले पदमश्री कैलाश सांखला स्मृति क्षेत्र डवलप के कार्य के संबंध में मौके पर चर्चा की। यह कार्य जेडीए व वन विभाग द्वारा किया जायेगा। जिला कलक्टर ने मौके पर जयपुर से आये कंसल्टेंट प्रदीप किशन से चर्चा की।

प्रदीप किशन द्वारा डीपीआर तैयार की जायेगी व इसके बाद जेडीए 20 करोड़ राशि के कार्य के टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इस स्मृति वन क्षेत्र में नेचर भ्रमण पाथ, परगोला, साइकलिंग पाथ, सिटिंग एरिया, वन चेतना केन्द्र, कैफे सुविधा क्षेत्र, पार्किंग की सुविधाएं विकसित करना है। यह क्षेत्र जोधपुर के नागरिकों व बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए अलग तरह का सुन्दर स्थल बने।

इस अवसर पर जेडीए आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव, डीएफओ आरके मालपाणी, अधिशाषी अभियंता पी डब्ल्यूडी राकेश माथुर, अधिशाषी अभियंता जेडीए संदीप माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews