कलक्टर ने नेतड़ा बावडी,रामपुरा भाटीयान तिंवरी के शिविर का किया अवलोकन
- महंगाई राहत कैंप
- अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभान्वित कर राहत पहुंचाने का किया आह्वान
जोधपुर,मुख्यमंत्री गहलोत की मंशा अनुरूप आम जन को राहत के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए जोधपुर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इन दिनों महंगाई राहत कैंप चल रहे हैं, जिनमें उत्साही जनभागीदारी के साथ ही रोजाना बड़ी संख्या में आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को नेतड़ा बावडी,रामपुरा भाटीयान, तिंवरी में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया तथा शिविर गतिविधियों की जानकारी ली।उन्होंने महंगाई राहत कैंप में उपस्थित जन से बातचीत करते हुए शिविर गतिविधियों का पूरा-पूरा लाभ लेने तथा अपने क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करने में आगे आकर सहभागी बनने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर शहर में निकला भव्य जुलूस
उन्होंने शिविर व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी पद्मा चौधरी सहित संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली और शिविरों को अधिक से अधिक उपलब्धिमूलक बनाने के लिए समन्वित एवं सामूहिक प्रयासों के साथ लोक सेवा को अंजाम दिए जाने का आह्वान किया। सभी काउन्टरों पर पहुंचकर लाभार्थियों को दी जा रही सेवाओं तथा अब तक किए गए कार्यों का ब्यौरा लेते हुए अधिक से अधिक कार्य संपादन करते हुए जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने इस दौरान शिविर में आये लाभार्थियों और लाभ प्राप्त कर चुके लाभान्वितों से भी बातचीत की तथा उनके सुझाव एवं अनुभव सुने। उन्होंने सभी लाभार्थियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अन्य लोगों को भी इस बारे में बताएं ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ पाकर आमजन महंगाई से राहत प्राप्त करते हुए अपने जीवन स्तर को ऊँचा उठा सके।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविरों का क्षेत्र में व्यापक प्रचार- प्रसार भी करें ताकि सभी लोगों को शिविर आयोजन तथा इसमें मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी हो सके और शिविरों को अधिक से अधिक उपादेय बनाया जा सके।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews