पेपर लीक मामले में कोचिंग संस्थानों की हो जाँच-एबीवीपी
जोधपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा सेंकड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में विभिन्न कोचिंग संस्थानों के नाम आने पर उनके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें- वित्तीय वर्ष 2023-24 की मनरेगा वार्षिक कार्ययोजना अनुमोदित
अविनाश खारा ने बताया की कोचिंग संस्थानों की भूमिका पेपर लीक मामले में संदिग्ध है राज्य सरकार इस पूरे मामले की जाँच सीबीआई से करवाए तथा दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करे, कोचिंग संस्थानों एवं प्रकरण में संलिप्त व्यक्तियों की सम्पत्ति नष्ट करे जिससे आगे होने वाली परीक्षाओं में पेपर लीक करने तथा मेहनतकस विधार्थियों के सपनों के साथ खेलने का दुस्साहस ना कर सके। प्रदर्शन के दौरान राजवीर सिंह बान्ता,अभिमन्यु सारण,मुकेश विश्नोई, कुलदीप शर्मा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews