रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक में 14 से 20 नवम्बर तक मनाया जायेगा सहकारी सप्ताह
जोधपुर, रेलवे एम्पलाॅईज को-आॅपरेटिव बेंकिंग सोसाइटी लि. में रविवार से सहकारी सप्ताह मनाया जाएगा। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सहकारिता के सिद्धान्तों को ध्यान में रखते हुए बैंक में सहकारी सप्ताह 14 से 20 नवम्बर तक मनाया जायेगा। इसके तहत 14 नवम्बर को 68वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह के साथ की जायेगी।
उन्होंने बताया कि रेलवे बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाईसेंस प्राप्त है। यह बैंक रेल सेवार्थ कार्य करते हुए 17 नवम्बर को अपने कार्य क्षेत्र में 102वें वर्ष में प्रवेश कर लेगी। इस बैंक द्वारा रेल कर्मचारियों के हितार्थ अपने अंशधारियों को अधिकतम 25 लाख तक का ऋण सामान्य औपचारिकताओं के तहत आसान किस्तों में प्रदान किया जा रहा है। पिछले 100 वर्षों में इस बैंक ने रेल कर्मियों एवं आम नागरिकों का भरोसा प्राप्त किया है। आज यह बैंक बहुत ही अच्छी स्थिति में काम कर रहा है। इस बार 68वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के तहत प्रथम दिन सपथ ग्रहण समारोह में बैंक के चेयरमैन, वाईस चेयरमैन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews