कार्डियक अरेस्ट में सीपीआर ही जीवन संजीवनी-जोशी

जोधपुर,कार्डियक अरेस्ट में सीपीआर ही जीवन संजीवनी-जोशी।कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में सीपीआर ही है एकमात्र जीवन संजीवनी है।कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में सीपीआर के द्वारा ही विक्टिम को बचाया जा सकता है। एक होटल में आयोजित एक कार्यक्रम मेें अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के ट्रेनर राकेश जोशी ने बताया कि सीपीआर के द्वारा किस प्रकार से व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है। सीपीआर देने के समय ध्यान रखी जाने वाली समस्त चीजों की जानकारी भी दी गई।

यह भी पढ़ें – नागौर रोड पर पल्टी निजी बस,एक की मौत,13 घायल

सीपीआर ट्रेनर जोशी वर्तमान में जेएमजे हैल्थ केयर में नर्सिंग अधीक्षक पद पर कार्यरत है एवं उनके द्वारा समस्त राजस्थान में लगभग 37500 लोगों को सीपीआर की जानकारी दी गई है।जोशी ने सीपीआर के साथ साथ प्राथमिक ऊपचार की जानकारी भी दी। जिसमे चॉकिंग,बर्न, फ्रैक्चर आदि सम्मिलित है। कार्यक्रम में एम्स अस्पताल की कुसुम प्रजापत ने भी अपना योगदान दिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews