कार डिवाइडर पर चढ़ कर पोल से टकराई,कोई हताहत नहीं

सीएचबी सेक्टर 12 की घटना

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 12 में आज सुबह एक कार डिवाइडर पर चढऩे के बाद विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। मगर बताया जाता है कि कार में चार लोग सवार थे, जिनमे बच्चे हो सकते हैं और किसी मीडियाकर्मी की यह कार बताई जाती है। पुलिस मामले को दबाने के चक्क र में नाम पता बताने से इंकार कर रही है। पुलिस ने बताया कि सुबह चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में सेक्टर 12 में पूर्व मंत्री के घर सामने एक कार गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। फिर एक विद्युत पोल से टकरा गई। सूचना पर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं दी। मगर कार में बच्चे सवार होने का अंदेशा है और यह कार किसी मीडिया कर्मी की होना बताया जाता है। पुलिस इस बारे में गोलमेाल जवाब देती नजर आई। ऐसा भी बताया जाता है कि कार में सवार चार लोग किसी परीक्षा के लिए जा रहे थे। जो शायद बहुत जल्दबाजी में भी थे। इसका चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर पर लगे दो ट्री गार्ड को उड़ाते हुए एक पोल से जा टकराई। तेज रफ्तार के साथ पोल से टकराई कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार दुर्घटना की जानकारी उसमें सवार एक जने ने अपने पिता को दी जो बाद में घटनास्थल पर पहुंचा। इधर घटना के संबंध में चौहाबो पुलिस थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि कार मालिक का पता नही चला है। कार मेें बच्चें थे या बड़े, मौके पर पुलिस पहुुंची तब कोई नहीं था।

Similar Posts