जोधपुर, स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम दक्षिण द्वारा जालोरी गेट चौराहे पर शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने इस अभियान का आगाज किया। अभियान के दौरान निगम कर्मियों के साथ ही महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता निभाई। उन्होंने हाथों में झाडू उठाकर साफ-सफाई की।
नगर निगम दक्षिण के आयुक्त डॉ. अमित कुमार यादव ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर आज जालोरी गेट से स्वच्छता अभियान चलाया गया। जालोरी गेट से लेकर शनिश्चरजी का थान तक सडक़ के दोनों और साफ-सफाई की गई और वहां से पड़े कचरे व गंदगी को उठाया गया। आयुक्त ने बताया कि कि आगामी दिनों में गणतंत्र दिवस का पर्व आने वाला है, वहीं उसके बाद स्वच्छता सर्वेक्षण भी होना है ऐसे में अभी से ही सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करना नगर निगम का पहला दायित्व है। यदि वार्ड की मुख्य सडक़ों पर कचरा पड़ा रहता है तो निगम की छवि खराब होती है। ऐसे में सभी कचरा पॉइंट से नियमित रूप से कचरा उठाया जा रहा है और कचरा पॉइंट को जितने कम किए जा सकते हैं उतने कम किए जा रहे है। इसके लिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण को प्राथमिकता दी जा रही है। महापौर वनिता सेठ ने बताया कि आगामी महीने में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है ऐसे में सभी सिटीजन को स्वच्छता का संदेश देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में निगम का सहयोग करें, साथ ही कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना गाइड लाइन की भी पालना करें।