जोधपुर मंडल में जल स्रोतों की सफाई एवं जल गुणवत्ता जांच
स्वच्छता पखवाड़ा में स्वच्छ नीर दिवस का आयोजन
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर मंडल में जल स्रोतों की सफाई एवं जल गुणवत्ता जांच। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा (01 से 15 अक्टूबर) के अंतर्गत शनिवार को स्वच्छ नीर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल के जोधपुर,भगत की कोठी, नागौर एवं बाड़मेर रेलवे स्टेशनों पर जल संबंधी सभी स्थानों-वाटर बूथ, वाटर बॉडीज एवं ड्रिंकिंग वाटर पॉइंट्स की गहन सफाई की गई तथा उन्हें स्वच्छ एवं सुचारू स्थिति में रखा गया।
यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जल के नमूने लेकर वॉटर सैम्पलिंग की कार्रवाई भी की गई। इस दौरान जल की गुणवत्ता की जांच कर यह सुनिश्चित किया गया कि स्टेशन परिसरों में उपलब्ध पेयजल मानक गुणवत्ता का हो। कार्यक्रम के दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक,स्टेशन स्टाफ तथा ठेकेदार के कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर स्वच्छता का संदेश दिया तथा जल संरक्षण और स्वच्छ जल की महत्ता के प्रति यात्रियों एवं कर्मचारियों में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर मंडल पर 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर दैनिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं,जिनका उद्देश्य स्वच्छ रेल,स्वस्थ भारत की दिशा में योगदान देना है।