जोधपुर,आर्यवीर दल राजस्थान की ओर से रविवार को हुए वेबिनार कार्यक्रम को शहर विधायक मनीषा पँवार व भजन गायिका कल्याणी आर्या ने संबोधित किया। हरियाणा के रोहतक जिले में स्वामी आर्यवेश के निर्देशन में “मिशन आर्यवृत” के स्वामी आदित्यवेश के नेतृव में अपने भजनों की ओजस्वी वाणी से युवाओं को संस्कारित कर रही है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने अपने बचपन में आर्य वीर दल की शाखा की योग्यता व समय को याद करते हुए बताया कि किस प्रकार हम व्यायाम और यज्ञ के माध्यम से संस्कारित हुए हैं। संस्कार सभी को अपनाना चाहिए।
रविवार हुई वेबिनार में स्वामी आदित्य वेश भी विशेष रूप से उपस्थित हुए और अपने ओजस्वी वाणी से उन्होंने कहा कि आर्य समाज मिशन आर्यवृत के माध्यम से कोरोना माहमारी में दवाइयों ओर ऑक्सीजन फ्री बांट कर अपना धर्म प्रचार के साथ साथ सामाजिक फर्ज भी निभा रहा है। राजस्थान आर्य वीर दल द्वारा पिछले एक साल से कोरोना महामारी में कर रहे कार्य की भी प्रंशसा की।
ये भी पढ़े – यू रिपोर्ट के माध्यम से वैश्विक मुद्दों पर स्काउट गाइड युवा देंगे अपनी अभिव्यक्ति
राजस्थान आर्य वीर दल के अधिष्ठाता भंवरलाल आर्य ने कल्याणी और स्वामी आदित्यवेश का परिचय करते हुए वेबिनार के जरिए कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ करते हुए राजस्थान आर्य वीर दल के अध्यक्ष चाँदमल आर्य ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में शिरकत करने जालोर से दलपत सिंह आर्य, शिवदत्त आर्य, विनोद आर्य, बालोतरा से राजेन्द्र,जितेंद्र गहलोत,शिवंगज से हरदेव आर्य, पाली से धनजी आर्य, छवि आर्या और जोधपुर से अध्यक्ष हरि सिंह आर्य, संचालक उम्मेद सिंह आर्य, लक्ष्मण आर्य, मदन आर्य, गजे सिंह भाटी, शिव सोनी, विकास आर्य, पूनम सिंह आर्य, वरिष्ठ आर्य समाजी नारायण, जितेंद्र सिंह, जीवाराम आर्य सहित अनेक गणमान्य लोग वेबिनार से जुड़े।