जोधपुर, संक्रमण का भयंकर दंश और मौतों के तांडव को पीछे छोड़ आखिरकार आम जनजीवन फिर से पटरी पर लौटने लगा है। त्रिस्तरीय जनअनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन में और छूट मिलने के बाद आज से शहर की हार्ट लाइन कही जाने वाली सिटी बसें शुरू हो गई। इससे गरीब लोगों को आवागमन में राहत मिल गई है। इसके साथ ही रेस्टोरेंट, मॉल्स, पर्यटन स्थल व स्मारकों के साथ जिम भी खुल गए हैं।

सिटी बसें आज से शुरू हो गई। ये बसें सुबह 5 से शाम 5 बजे तक चलेगी। इसमें किसी भी यात्री को खड़े होकर सफर की इजाजत नहीं दी गई है। वीकेंड कर्फ्यू के दिन सिटी बसों का संचालन बंद रहेगा। इसके साथ ही आज मॉल भी खुल गए हैं। मॉल खोलने के लिए शर्त लगाई गई है। मॉल सोमवार से शनिवार तक खुलेंगे, लेकिन उसमें मौजूद सभी दुकानें एक साथ नहीं खुलेंगी। नई कंडीशन के मुताबिक अलटरनेट डे पर फ्लोर वाइज दुकानें खोली जाएंगी।

सिटीबस रेस्टोरेंट मॉल्स जिम

मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सोमवार से शनिवार सुबह 6 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। इधर आज से रेस्टोरेंट भी शुरू हो गए है। जिम और योगा सेंटर भी सुबह 6 से शाम 4 बजे तक खुल गए हैं। अनलॉक-3 में योग सेंटर और जिम खुलने की अनुमति के बाद आज से सेंटर्स पर फिर से रौनक नजर आने लगी है। हालांकि पहले दिन सेंटर पर रुटीन दिनों से कम लोग ही थे।

नई गाइडलाइन के तहत रविवार को छोड़ सभी दिन बाजार खुल सकेंगे। सरकार की इस घोषणा के बाद व्यापारियों में खुशी नजर आई। वे उपभोक्ता नाराज नजर आए जिन्हें खरीदारी के लिए रविवार ही मिलता है। रविवार को ही अवकाश रहता है और इसी दिन वे बाजार जा सकते हैं।

नई गाइडलाइन से पर्यटन उद्योग को भी राहत मिली है। राज्य सरकार ने सभी स्मारकों और संग्रहालयों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। सरकार के इस निर्णय के बाद अब पर्यटकों की चहल-कदमी एक बार फिर हो सकेगी। इसके साथ ही इनसे जुड़े लोग जो पिछले दो माह से बेरोजगार बैठे हैं, उनके रोजगार का पहिया फिर चलने लगेगा। आदेश के तहत सभी स्मारक और संग्रहालय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। वीकेंड कर्फ्यू के दिन ये बंद रहेंगे।

>>> शेखावत ने गृहमंत्री शाह से की कमलेश प्रजापति एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग