मसीह समाज ने उत्साह से मनाया ईस्टर संडे

जोधपुर, एसएम चर्च व आराधनालय कुड़ी में मसीह समाज के लोगों ने ईसा मसीह के पुनरूथान दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया। चर्च के सूचना प्रमुख नवीन पॉल ने बताया कि यह दिन ईसाई धर्मावलंबियों के लिए बहुत महत्व रखता है। ऐसा माना जाता है कि संसार में जब पाप बढ़ रहे थे तब ईसा मसीह ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें पापों से मुक्त कराया था। गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। इसके 3 दिन बाद यानी ईस्टर के दिन ईसा मसीह पुन: जीवित हो गए थे। इसके बाद ईसा मसीह 40 दिनों तक अपने शिष्यों के बीच रहे फिर वह स्वर्ग पर उठा लिए गए थे।

इस दिन को असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता है। सुबह से ही लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा था। सुबह 5.30 बजे स्त्रियां, बच्चे तथा पुरुष सनराइज सर्विस की आराधना के लिए सेंट एंड्रयूज हॉल में एकत्र हुए जहां बच्चों ने अपने अपने हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां ले रखी थी। सभी वहां प्रार्थना में सम्मिलित हुए। एसएम चर्च में रेव्ह. क्रूस लायल तथा रेव्ह. अर्जुन सिंह ने आराधना का संचालन किया तथा आराधनालय कुड़ी में रेव्ह. रोहित मैसी ने तथा अनिल राम ने आराधना का संचालन किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews