जोधपुर, पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में मौसम पूरी तरह बदल गया है। सर्दी फिर से चमक उठी है। शुकरवार से ही प्रदेश सहित मारवाड़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी ने सर्दी का बढ़ा दिया है। मारवाड़ में शनिवार सुबह से ही सर्द हवाएं झकझोरती रही। सूर्यदेव का तेज भी कम पड़ गया। हल्के बादलों की परत बनी है। लोगबाग हवा होने के बावजूद धूप में बैठे रहे। धूप भी कमजोर बनी रही। अलसुबह सूर्यनगरी कोहरे में लिपटी नजर आई। मौसम विभाग ने आगामी दो तीन दिनों सर्दी के बढऩे और तापमान में गिरावट के संकेत दिए है। संभाग में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम में बदलाव का दौर भी जारी रहा। बदला हुआ मौसम तीन चार दिन जारी रहेगा। बदले मौसम के कारण जोधपुर शहर व आसपास के क्षेत्र में हुई हल्की बारिश के मौसम में पूरी तरह सर्दी घुल गई। सुबह के समय चल रही ठंडी हवा ने लोगों की कंपकपी छूड़ा दी। तेज हवा के साथ शहर में हल्की बारिश हुई, जबकि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में कुछ स्थान पर अच्छी बारिश होने से वातावरण में ठंडक घुल गई। सुबह शहर में हल्की कोहरे की परत छाई हुई थी। दिन चढऩे के साथ कोहरा छंट गया। मौसम विभाग के अनुसार आज शहर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है। दिसम्बर माह में पहली बार तापमान 30 डिग्री से नीचे आएगा। जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक गिर सकता है।